National

Amit Khare gets additional charge of school education and literacy department | अमित खरे को स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग का अतिरिक्त प्रभार



नई दिल्ली, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अमित खरे ने शनिवार को स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग का अतिरिक्त प्रभार संभाला। कार्मिक मंत्रालय के आदेश से यह जानकारी मिली। अधिकारी अस्थायी तौर पर इस प्रभार को संभाल रहे हैं।

कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने यह प्रभार 1985 बैच के झारखंड कैडर के आईएएस अधिकारी खरे को सौंपा। खरे को यह प्रभार 24 अक्टूबर से 1 नवंबर के बीच केवल आठ दिनों के लिए अनिता करवाल की अनुपस्थिति की वजह से सौंपा गया है। गुजरात कैडर की 1988 बैच की आईएएस अधिकारी करवाल इस दौरान छुट्टियों पर रहेंगी।

खरे मौजूदा समय में उच्च शिक्षा विभाग के सचिव का प्रभार संभालते हैं।

आरएचए/एएनएम



Source link

Share on Facebook
Tweet
Follow us
Tagged Additional, Amit, charge, department, education, Khare, literacy, school, अतरकत, अमत, , , खर, परभर, वभग, शकष, सकल, सकषरत