डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स (Samsung electronics) के पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी हरमन इंटरनेशनल (Harman International) ने भारत में अपनी क्लब सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने 3 हेडफोन मॉडल को बाजार में उतारा है। क्लब सीरीज कंपनी की एक प्रीमियम हेडफोन सीरीज है। जिसमें वायरलेस कनेक्टिविटी, एक्टिव न्वॉइज कैंसिलेशन, वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट जैसे हाई-एंड फीचर्स मिलते हैं।
बात करें कीमत की तो JBL CLub 700BT हेडफोन की कीमत 9,999 रुपए है। वहीं JBL Club 950NC की कीमत 15,999 रुपए रखी गई है। जबकि JBL Club One us हेडफोन की कीमत 24,999 रुपए है। इन तीनों डिवाइस को कंपनी के ई-स्टोर jbl.com के अलावा ऑनलाइन और देशभर के ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है।
Truke Fit Pro वायरलेस ईयरफोन लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
स्पेसिफिकेशन और फीचर
क्लब वन हेडफोन में ट्रू एडैप्टिव नॉइज कैंसिलेशन (TANC) और साइलेंटनॉ फीचर दिया गया है। TANC टेक्नोलॉजी म्युजिक सुनने के दौरान प्रति सेकंड 50,000 बार पर्यावरणीय ध्वनि में कटौती करने में मदद करती है। तीनों हेडफोन में वॉयस असिस्टेंड सपोर्ट के लिए गूगल असिस्टेंट, अमेजन एलेक्सा, एंबिडेंट साउंड मोड दिया गया है। इन हेडफोन को JBL My HeadPhone App की मदद से कस्टमाइज किया जा सकता है।
तीनों हेडफोन्स की बिल्ड क्वालिटी एक जैसी है। मालूम हो कि JBL की तरफ से मेटल हिंग्स और टच कंसोल सभी रेंज के हेडफोन में दिया जाता है। JBL Club One हेडफोन में 40mm डायनमिक ड्राइवर दिया गया है, जो SBC और ACC ब्लूटूथ सपोर्ट कोड्स ट्रू एडॉप्टिव न्वाइज कैंसिलेसन फीचर के साथ आएगा।
Likee Lite और Bigo Live Lite सहित कई ऐप के लाइट वर्जन अभी भी भारत में हो रहे डाउनलोड
बैटरी बैकअप
कंपनी का दावा है कि JBL Club 7000BT में 23 से 25 घंटे का बैटरी पावरबैक मिलेगा। वहीं Club 950NC और Club One हेडफोन 50 घंटे की बैटरी लाइफ देने में सक्षम है।
Source link