डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया कंपनी Kia Motors (किआ मोटर्स) अगले माह भारतीय बाजार में अपनी नई सबकॉम्पैक्ट एसयूवी को लॉन्च करने जा रही है। यह एसयूवी लंबे समय से चर्चा में बनी रहने वाली Kia Sonet (किआ सॉनेट) है। कंपनी ने अपनी इस शानदार एसयूवी का पहला आधिकारिक टीजर वीडियो जारी कर दिया है। जिसमें इसका धांसू लुक देखने को मिला है।
टीजर आने से पहले इस कार की इंटरनेट पर तस्वीरें भी लीक हो गई हैं। जिससे इस एसयूवी कार की कई अहम जानकारी सामने आई हैं। वहीं इससे पहले इस एसयूवी को कई बार टेस्टिंग के दौरान भी स्पॉट किया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि Kia Motors India (किआ मोटर्स इंडिया) Kia Sonet 7 को अगस्त को पेश करेगी।
Maruti Suzuki S-Cross भारत में 29 जुलाई को होगी लॉन्च, जानें क्या मिलेगा खास
स्टाइल
आपको बता दें कि Kia Sonet को कंपनी ने 2020 ऑटो एक्सपो में पेश किया था। हालांकि इसे कॉन्सेप्ट कार के रूप में पेश किया गया था। हालांकि लीक तस्वीरों से पता चलता है कि ऑटो एक्सपो में दिखाई गई कॉन्सेप्ट कार के स्टाइलिंग एलिमेंट्स को कार में उतारा गया है, लेकिन वे हू-ब-हू वैसे नहीं हैं।
डिजाइन
कार की लीक तस्वीरों में Kia Sonet में दी गई आकर्षक बड़ी और चौड़ी लाइट बार नजर आ रही है। यह दो आयताकार आंशिक LED टेललैंप्स को जोड़ती है। जारी वीडियो और कार के बूट लीड को थोड़ा स्मूथ बनाया गया है। इस एसूयवी में बोल्ड स्किडप्लेट्स दिए गए हैं, जो कि फ्लैट हैं। इस एसयूवी में Kia की सिग्नेचर टाइगर-नोज ग्रिल, स्लीक LED हेडलाइट्स के साथ LED डेटाइम रनिंग लैंप्स आदि दिए गए हैं
फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो Kia Sonet में लेटेस्ट स्मार्टफोन कनेक्टिविटी वाला 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इस कार में UVO कनेक्ट कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी मिलेगी जिसमें 5 सेगमेंट के तहत 37 फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा इसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, पुश-बटन स्टार्ट-स्टॉप के साथ एक UVO कनेक्टेड टेक मिलेगा। इसके अलावा इसमें इलेक्ट्रिक डुअल-टोन रूफ भी दिया जा सकता है।
Nissan ला रही है नई Ariya, फुल चार्ज पर चलेगी 482 किलोमीटर
इंजन और पावर
रिपोर्ट के अनुसार, Kia Sonet में Hyundai Venue वाला ही इंजन दिया जाएगा। कंपनी इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल, 1.5 लीटर डीजल और एक 1.0 लीटर GDi टर्बो पेट्रोल इंजन देगी। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और एक DCT ऑटोमैटिक विकल्प दिया जाएगा।
कीमत
Kia Sonet की कीमत की बात करें तो इसे 6.5 लाख रुपए से 11.5 लाख रुपए के बीच की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि कंंपनी इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है।
इनसे होगा मुकाबला
भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद Kia Sonet का मुकाबला Maruti Suzuki Vitara Brezza (मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा), Hyundai Venue (ह्यूंदै वेन्यू), Tata Nexon (टाटा नेक्सन), Mahindra XUV300 (महिंद्रा एक्सयूवी 300) और Ford EcoSport (फोर्ड ईकोस्पोर्ट) जैसी एसयूवी से होगा।
Source link