
डिजिटल डेस्क, ब्रिस्बेन। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में चौथे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल जारी है। टीम इंडिया ने 9 विकेट गंवाकर 320+ रन बना लिए हैं। टी नटराजन और मोहम्मद सिराज क्रीज पर हैं। मिचेल स्टार्क ने वॉशिंगटन सुंदर को कैमरून ग्रीन के हाथों कैच कराया।
सुंदर 62 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 369 रन पर ऑलआउट हुई थी। इस लिहाज से टीम इंडिया अब भी 30+ रन पीछे है। जोश हेजलवुड ने नवदीप सैनी को स्टीव स्मिथ के हाथों कैच कराया। वे 5 रन बनाकर आउट हुए।
टीमें इस प्रकार हैं –
भारत: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, ऋद्धिमान साहा, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, टी नटराजन, वॉशिंगटन सुंदर
ऑस्ट्रेलिया: टिम पेन (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, कैमरन ग्रीन, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन और जोश हेजलवुड
Source link