लंदन, 29 मई (आईएएनएस)। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) की टीम लिसेस्टर सिटी के मैनेजर ब्रेंडन रोडगर्स ने शुक्रवार को बताया है कि उन्हें कोरोनावायरस था।
ब्रेंडन ने बीबीसी रेडियो से कहा, मुझे चलने में काफी परेशानी हो रही थी। मुझे ऐसा लग रहा था कि मैं माउंट किलमनजारो पर चढ़ रहा हूं।
उन्होंने कहा, हमें 14 मार्च को वाटफोर्ड के खिलाफ खेलना था लेकिन उस दिन हमारी सप्ताह की छुट्टी थी। और फिर एक सप्ताह बाद मैं संघर्ष करने लगा।
उन्होंने कहा, तीन सप्ताह तक मुझे खुशबू का पता नहीं चल रहा था न ही स्वाद का। मेरे में दम नहीं बचा था। मेरी पत्नी का भी यही हाल था। हम दोनों ने टेस्ट कराया और हम दोनों में वायरस पाया गया।
Source link