Technology

Realme X3 & Realme X3 SuperZoom Launch in India, Learn Price & Features | स्मार्टफोन: Realme X3 और Realme X3 SuperZoom भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चाइनीज कंपनी Realme (रियलमी) ने भारत में अपनी नई X3 (एक्स3) सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन्स Realme X3 (रियलमी एक्स3) और Realme X3 SuperZoom (रियलमी एक्स3 सुपरजूम) शामिल हैं। कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए कंपनी ने इन स्मार्टफोन को गुरुवार को ऑनलाइन लॉन्च किया है। दोनों ही स्मार्टफोन की सेल 30 जून से शुरू होगी और इन्हें ई-कॉमर्स साइट Flipkart (फ्लिपकार्ट) के अलावा रियलमी की ऑफिशल साइट से भी खरीदा जा सकेगा।   

बात करें कीमत की तो Realme X3 SuperZoom को 27,999 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह कीमत इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरियंट की है। वहीं इसके 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 32,999 रुपए है। इसके अलावा Realme X3 को भी दो वेरियंट में पेश किया गया है। इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपए रखी गई है। वहीं इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 25,999 रुपए है। दोनों स्मार्टफोन ग्लेशियल ब्लू, आर्कटिक वाइट कलर में उपलब्ध होंगे।

New Update: WhatsApp ला रहा है ये शानदार फीचर्स, बदल जाएगा चैटिंग का अनुभव

Realme X3 SuperZoom के स्पेसिफिकेशंस
Realme X3 SuperZoom में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.6 इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1920×1080 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.5 प्रतिशत है। 

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका कैमरा 60x जूम को सपोर्ट करता है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप लेंस, 8 मेगापिक्सल का 105 डिग्री अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32+8 मेगापिक्सल का ड्यूल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर दिया गया है। पावर के लिए इस फोन में 4,200mAh की बैटरी दी गई है, जो 30W डार्ट चार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वहीं सुरक्षा के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। 

टीवी: Samsung की Serif TV अगले सप्ताह भारत में होगी लॉन्च

Realme X3  
बात करें, Realme X3 की तो इसके लगभग फीचर्स सुपरजूम वेरिएंट की तरह ही हैं। हालांकि इसमें कैमरा सेटअप अलग दिया गया है। इसके क्वॉड कैमरा सेटअप में पेरीस्कोप सेंसर इस डिवाइस में नहीं दिया गया है। वहीं इसमें सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल +8 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। 



Source link

Share on Facebook
Tweet
Follow us