मेष लग्नराशि (Aries):➤ कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 11 मई से 17 मई तक :- ॐ इस सप्ताह मेष राशि वालों को धन सम्बन्धी मामलों में सफलता मिलने की सम्भवना रहेगी। इस सप्ताह आप मानसिक रूप से कुछ परेशान बने रह सकते है अतः व्यर्थ की बातों में दिमाग लगाने से बचे। माता की और से आपको कुछ दिक्कतें मिल सकती है। आलस्य में अधिकता बनी रह सकती है। सप्ताह का अंतिम भाग आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकता है। सेहत का ध्यान रखे।
वृषभ लग्नराशि (Taurus):➤ कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 11 मई से 17 मई तक :- ॐ इस सप्ताह वृषभ राशि वालों को सेहत तथा मानसिक परेशानी बनी रह सकती है। कार्यो को लेकर दौड़ भाग अधिक रहेगी। व्यापार से सम्बंधित कोई लाभ आपको मिल सकता है। धन लाभ को लेकर स्थिति अच्छी होगी किन्तु व्यय भी अधिक बना रहेगा। क्रोध में वृद्धि संभव है अतः उस पर नियंत्रण रखे। पारिवारिक लोगों के साथ सम्बन्ध सामान्य बने रहेंगे। बहसबाज़ी से बचे।
मिथुन लग्नराशि (Gemini) :➤ कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 11 मई से 17 मई तक :- ॐ इस सप्ताह मिथुन राशि वालों को व्यापार तथा सेहत को लेकर कोई दिक्क्त बनी रह सकती है। धन सम्बन्धी मामलों में भाग्य आपको कुछ राहत दे सकता है। जीवनसाथी के साथ मनमुटाव या उनका स्वास्थ्य आपको परेशान कर सकता है। छात्र वर्ग के लिए कुछ अच्छे लाभ मिलने के संकेत रहेंगे। अनैतिक कार्यो से दूर रहे अन्यथा परेशानी मिल सकती है। धन खर्च अधिक होगा। सप्ताह का अंतिम भाग आपको राहत देगा।
कर्क लग्नराशि (Cancer):➤ कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 11 मई से 17 मई तक :- ॐ इस सप्ताह कर्क राशि वालों को अपनी सेहत का बहुत ध्यान रखना पड़ सकता है। सेहत को लेकर धन का खर्च भी संभव है। इस सप्ताह आपका उधार दिया पैसा वापिस मिलने की सम्भावना रहेगी। वैवाहिक जीवन में कोई समस्या खड़ी होने की सम्भवना रहेगी अतः संयम से काम ले। छात्रों के लिए सप्ताह सामान्य फल देने वाला रहेगा। इस सप्ताह चोट लगने की सम्भावना बन सकती है अतः कार्य करते समय सतर्कता बनाये रखे।
सिंह लग्नराशि (Leo): ➤ कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 11 मई से 17 मई तक :- ॐ इस सप्ताह सिंह राशि वालों को कुछ मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। संतान को लेकर किसी प्रकार की चिंता बनी रह सकती है। भाग्य का सहयोग आपको कई परेशानियों से बचाएगा। कार्यक्षेत्र में कुछ अच्छे रिजल्ट आपको मिलने की सम्भवना बन सकती है। दाम्पत्य जीवन अच्छा बना रहेगा बशर्ते क्रोध तथा अहम् पर संयम बनाये रखे। अचानक धन लाभ की स्थिति बन सकती है।
कन्या लग्नराशि (Virgo):➤ कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 11 मई से 17 मई तक :- ॐ इस सप्ताह कन्या राशि वालों को प्रॉपर्टी तथा माता को लेकर कोई दिक्क्त प्राप्त हो सकती है। आप दैनिक सुखो में कुछ कमी महसूस करेंगे। छात्र वर्ग के लिए यह सप्ताह आलस्य भरा बना रहेगा। पुराना रुका हुआ धन मिलने की सम्भावना बन सकती है। जीवन साथी का सहयोग आपको प्राप्त होगा। सेहत से जुडी कोई तकलीफ परेशान कर सकती है। इस सप्ताह आपका भाग्य सहायक की भूमिका में रहेगा।
तुला लग्नराशि (Libra):➤ कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 04 मई से 10 मई तक :- ॐ इस सप्ताह तुला राशि वालों को आलस्य परेशान कर सकता है अतः अपने सभी कार्य समय से पूर्ण करने की कोशिश करे। व्यापारी वर्ग को इस सप्ताह कुछ अच्छे लाभ मिलने के संकेत है। इस सप्ताह आप किसी बात को सोच कर परेशान हो सकते है। छोटा मोटा धन का लाभ इस सप्ताह आपको मिल सकता है। संतान के साथ प्रेम भाव में वृद्धि होगी। इस सप्ताह नकारात्मक विचारो को हावी न होने दे।
वृश्चिक लग्नराशि (Scorpio):➤ कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 11 मई से 17 मई तक :- ॐ इस सप्ताह वृश्चिक राशि वालों की सुख सुविधाओं में वृद्धि संभव है। सेहत का ध्यान रखे आपको गले तथा कंधे की कोई तकलीफ हो सकती है। जीवनसाथी से सहयोग तथा लाभ मिलने की सम्भावना रहेगी। पारिवारिक सदस्यों के साथ सामंजस्य बना कर चलना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में लाभ मिलने के योग है। धन का आगमन अच्छी मात्रा में हो सकता है। व्यर्थ के तनाव से बचने की सलाह रहेगी।
धनु लग्नराशि (Sagittarius):➤ कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 11 मई से 17 मई तक :- ॐ इस सप्ताह धनु राशि वालों को शारीरिक परेशानी परेशान कर सकती है। इस सप्ताह आप किसी प्रकार की चिंताओं से घिरे रह सकते है। पारिवारिक सदस्यों के साथ मतभेद न हो इस बात का ध्यान रखना पड़ेगा। जीवनसाथी को लेकर चिंतित हो सकते है। छात्रों के लिए सप्ताह अच्छा बना रहेगा। संतान से सुख की प्राप्ति होगी। सप्ताह का अंतिम भाग लाभ देने वाला रहेगा।
मकर लग्नराशि (Capricorn):➤ कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 11 मई से 17 मई तक :- ॐ इस सप्ताह मकर राशि वालों पर धन खर्च का बोझ अधिक बना रहेगा। कार्यो को लेकर भ्रम की स्थिति बनी रह सकती है। सेहत से जुडी कोई समस्या इस सप्ताह परेशान कर सकती है। इस सप्ताह मानसिक तनाव लेने से बचे उचित रहेगा। इस सप्ताह जीवनसाथी के साथ प्रेम भाव बनाये रखे मतभेद होने की स्थिति बन सकती है। आर्थिक लाभ मिलने के योग बन रहे है।
कुंभ लग्नराशि (Aquarius):➤ कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 11 मई से 17 मई तक :- ॐ इस सप्ताह कुंभ राशि वालों को संतान तथा अपनी सेहत को लेकर चिंता बनी रहेगी। कार्यक्षेत्र के लिहाज से सप्ताह आपको अच्छे फल देने वाला रहेगा। धन का व्यय भी इस सप्ताह अधिक होने के योग रहेंगे। इस सप्ताह आपमें क्रोध तथा चिड़चिड़ापन बढ़ने की सम्भावना रहेगी अतः सचेत रहे। जीवनसाथी से सम्बन्ध अच्छे रहेंगे। छात्र वर्ग इस सप्ताह व्यर्थ के कार्यो पर समय बर्बाद कर सकते है।
मीन लग्नराशि (Pisces):➤ कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 11 मई से 17 मई तक :– ॐ इस सप्ताह मीन राशि वालों को कार्यक्षेत्र में कुछ दिक्क्तों का सामना करना पड़ सकता है। धन लाभ को लेकर जो प्रयास किये जा रहे थे उनमे अवरोध मिल सकते है। प्रेमी वर्ग के जातको को वाद विवाद का सामना करना पड़ सकता है। कार्यो के लेकर भाग दौड़ अधिक बनी रह सकती है। इस सप्ताह बहन से आपको कोई लाभ मिल सकता है। पारिवारिक माहौल सामान्य बना रहेगा।
Kalashantijyotish (कलाशांति ज्योतिष)
Call: – +91-6261231618
http://www.kalashantijyotish.com
Source link