Business

Sensex breaks 335 points, Nifty closes at 11,102 (lead-1) | सेंसेक्स 335 अंक टूटा, निफ्टी 11,102 पर बंद (लीड-1)



मुंबई, 30 जुलाई (आईएएनएस)। घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स पिछले सत्र से 335.06 अंकों यानी 0.88 फीसदी की गिरावट के साथ 37,736.07 पर बंद हुआ और निफ्टी पिछले सत्र से 100.70 अंक यानी 0.90 फीसदी टूटकर 11,102.15 पर ठहरा।

हालांकि भारतीय शेयर बाजार की शुरूआत मजबूती के साथ हुई, लेकिन दोपहर बाद के कारोबार के दौरान बढ़ी बिकवाली के कारण प्रमुख संवेदी सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। फ्यूचर्स एवं ऑप्शंस के जुलाई सीरीज के अनुबंधों की आखिरी तिथि थी।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 191.70 अंकों की तेजी के साथ 38,262.83 पर खुला और 38,413.81 तक उछला, लेकिन बाद में बिकवाली का दबाव बढ़ने पर 37678.42 तक लुढ़का।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 51.45 अंकों की बढ़त के साथ 11,254.30 पर खुला और 11,299.95 तक चढ़ा जबकि निफ्टी का निचला स्तर 11,084.95 रहा।

हालांकि बीएसई मिडकैप सूचकांक पिछले सत्र से 52.83 अंकों यानी 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 13,709.72 पर बंद हुआ जबकि स्मॉलकैप सूचकांक पिछले सत्र से 56.08 अंकों यानी 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ 12,916.27 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से आठ शेयरों में तेजी रही, जबकि 22 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में सनफार्मा (3.44 फीसदी), मारुति (1.29 फीसदी), इन्फोसिस (0.84 फीसदी), रिलायंस (0.61 फीसदी) और एशियन पेंट (0.33 फीसदी) शामिल रहे।

सेंसेक्स के गिरावट वाले पांच शेयरों में इंडसइंड बैंक (5.62 फीसदी), एचडीएफसी (3.64 फीसदी), एक्सिस बैंक (4.41 फीसदी), पावरग्रिड (2.64 फीसदी) और एसबीआईएन (2.43 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 16 सेक्टरों में गिरावट रही, जबकि तीन सेक्टर के सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच सेक्टरों में टेलीकॉम (2.25 फीसदी), तेल व गैस (2.20 फीसदी), वित्त (1.97 फीसदी), बैंक इंडेक्स (1.76 फीसदी), और युटिलिटीज (1.62 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के जिन तीन सेक्टरों के सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए उनमें हेल्थकेयर (2.01 फीसदी), आईटी (0.64 फीसदी) और टेक (0.07 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई पर कुल 3,048 शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1147 शेयरों में तेजी रही जबकि 1717 शेयरों में गिरावट रही। कारोबार के आखिर में 184 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।



Source link

Share on Facebook
Tweet
Follow us