Sports

Sevilla, Almira’s player Corona positive | सेविला, अल्मीरा के खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव



मेड्रिड, 29 जुलाई (आईएएनएस)। स्पेन के फुटबाल क्लब सेविला और अल्मीरा के खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दोनों क्लबों ने बुधवार को इसकी पुष्टि की।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, स्पेनिश लीग ला लीगा में चौथे स्थान पर रही सेविला ने कहा उसकी टीम का एक सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। क्लब ने हालांकि खिलाड़ी का नाम नहीं बताया है, लेकिन कहा है कि खिलाड़ी टीम से अलग हो गया है और वह घर में आइसोलेशन में हैं।

सेविला को छह अगस्त को यूरोपा लीग में रोमा के खिलाफ खेलना है और कोरोना पॉजिटिव खिलाड़ी अब उस मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।

इस बीच, सेकेंड डिवीजन की टीम अल्मीरा का खिलाड़ी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।



Source link

Share on Facebook
Tweet
Follow us
Tagged Almiras, , player, positive, Sevilla, अलमर, , , खलड, पजटव, सवल