
क्वेटा, 19 मई (आईएएनएस)। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में दो अलग-अलग आतंकी हमलों में सात सैनिक मारे गए हैं। इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
डॉन न्यूज ने बताया कि आईएसपीआर के बयान के अनुसार, आतंकवादियों ने माच में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइसेज (आईईडी) का इस्तेमाल करते हुए फ्रंटियर कॉर्प्स (एफसी) के एक वाहन को निशाना बनाया, जिसमें पाकिस्तान के छह सैनिक मारे गए।
वहीं, केच में दूसरा हमला हुआ, जिसमें आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक सैनिक मारा गया।
इस महीने की शुरुआत में, पाकिस्तान-ईरान सीमा के पास एक आईईडी से वाहन को निशाना बनाए जाने के बाद फ्रंटियर कॉर्प्स के पांच सैनिकों और एक अधिकारी की मौत हो गई थी।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
Source link