मनीला, 2 अगस्त (आईएएनएस)। रिक्टर पैमाने पर 6.4 तीव्रता के भूकंप ने रविवार को दक्षिणी फिलीपींस में मगुइंडानाओ प्रांत को जबरदस्त झटका दिया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, फिलीपीन इंस्टीट्यूट ऑफ सीस्मोलॉजी एंड वॉल्केनोलॉजी(फिवोलकस) ने कहा कि भूकंप मध्यरात्रि से कुछ देर बाद 1.08 बजे आया। इसका केन्द्र कॉटाबेटो सिटी से लगभग 13 किमी दक्षिण पूर्व में 543 किलोमीटर की गहराई पर था।
फिवोलकस ने कहा कि भूकंप को सारंगानी प्रांत के अलाबेल, कियाम्बा और मालुंगोन, दक्षिण कोटाबातो प्रांत के तुपी, जनरल सैंटोस सिटी और कोरोनाडल शहर में भी महसूस किया गया।
संस्थान ने कहा कि इस भूकंप के बाद भी झटके लग सकते हैं लेकिन इससे नुकसान नहीं होगा।
फिलीपींस की भौगोलिक स्थिति प्रशांत रिंग ऑफ फायर के साथ होने के कारण यहां अक्सर भूकंपीय गतिविधियां होती रहती हैं।
Source link