Sports

CAB announced new coaching staff for senior women’s team | सीएबी ने सीनियर महिला टीम के लिए किया नए कोचिंग स्टाफ का ऐलान



कोलकाता, 5 जुलाई (आईएएनएस)। बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने रविवार को बंगाल सीनियर महिला टीम के कोच शिव शंकर पॉल को अंडर-23 महिला टीम की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी।

पॉल ने इसके लिए सीएबी का शुक्रिया अदा किया है।

पॉल ने एक बयान में कहा, मैं अध्यक्ष अभिषेक डालमिया, सचिव स्नेहाशीष गांगुली और बाकी के अधिकारियों का मुझसे में विश्वास दिखाने के लिए शुक्रिया अदा करता हूं।

उन्हंोंने कहा, मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा और लड़कियों को ट्रॉफी जीतने के लिए तैयार करूंगा। मेरा लक्ष्य बंगाल की सीनियर महिला टीम और अंडर-23 टीम को विजेता बनाना है।

पॉल बीते एक साल से सीनियर टीम के मुख्य कोच पद पर हैं। अब उनको दोहरी भूमिका दी गई जिसमें चरणजीत सिंह और ऋतुपरण रॉय से उन्हें मदद मिलेगी।

ऋतुपरणा पिछले सीजन विदर्भ अंडर-23 टीम की कोच थीं। सीएबी ने लक्ष्मी राठौड को सीनियर टीम की फिजियो और समीरन नाथ को टीम का ट्रेनर नियुक्त किया है।



Source link

Share on Facebook
Tweet
Follow us
Tagged announced, CAB, Coaching, senior, Staff, team, Womens, ऐलन, , कचग, , टम, , नए, महल, , सएब, सटफ, सनयर