Politics

Destruction of sinners is a work of virtue: Shivraj | ऑडियो पर सियासत: सीएम शिवराज बोले- पापियों का विनाश पुण्य का काम



डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस और किसी भी नेता का नाम लिए बिना हमला बोला है और कहा है कि पापियों का विनाश तो पुण्य का काम है। चौहान ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, पापियों का विनाश तो पुण्य का काम है। हमारा धर्म तो यही कहता है। क्यों? बोलो, सियापति रामचंद्र की जय!

चौहान के इस ट्वीट के सियासी मायने निकाले जा रहे है। कहा जा रहा है कि चौहान का यह बयान कांग्रेस को जवाब देने के लिए है। इन दिनों कांग्रेस द्वारा शिवराज का एक ऑडियो कथित तौर पर वायरल किया जा रहा है। इस ऑडियो में शिवराज को यह कहते हुए बताया गया है कि कमलनाथ की सरकार को केंद्रीय नेतृत्व के इशारे पर गिराया गया था। इस कथित ऑडियो को लेकर कांग्रेस की ओर से हमले बोले जा रहे है।





Source link

facebook Share on Facebook
Twitter Tweet
Follow Follow us
Tagged destruction, Shivraj, sinners, virtue, work, ऑडय, , कम, पणय, पपय, , बल, वनश, शवरज, सएम, सयसत