International

Explosion in Japan, 11 injured | जापान में विस्फोट, 11 घायल



टोक्यो, 30 जुलाई (आईएएनएस) जापान के फुकुशिमा प्रान्त में गुरुवार को हुए एक विस्फोट में करीब 11 लोग घायल हो गए। यह जानकारी अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने दी। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि गैस रिसाव के यह विस्फोट हुआ।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कोरीयामा शहर में हुए इस विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस और अग्निशमन कर्मी जांच कर रहे हैं। विस्फोट सुबह करीब 9 बजे हुआ।

जापान के सार्वजनिक प्रसारक एनएचके की रिपोर्ट के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शायद विस्फोट एक रेस्तरां में हुआ।

आपातकालीन कर्मियों का मानना है कि विस्फोट का कारण गैस रिसाव हो सकता है। विस्फोट इतना तीव्र था कि इमारत की बाहरी दीवार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं, जिससे सिर्फ स्टील के फ्रेम बचे रह गए।

घटनास्थल पर कई दमकल गाड़ियों और एंबुलेंस को भेजा गया। घायलों में से दो चलने फिरने में भी असमर्थ थे, वे आग में झुलस गए थे, फिलहाल उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।



Source link

Share on Facebook
Tweet
Follow us
Tagged 11, explosion, injured, Japan, घयल, जपन, , वसफट