Automobile

Ford EcoSport automatic variant launch, know price | कॉम्पैक्ट एसयूवी: Ford EcoSport का ऑटोमैटिक वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका की प्रमुख कार निर्माता कंपनी Ford (फोर्ड) ने अपनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी EcoSport (इकोस्पोर्ट) का ऑटोमैटिक वेरियंट लॉन्च कर दिया है। नए EcoSport Titanium AT (ऑटोमैटिक) वेरियंट की कीमत 10.66 लाख रुपए,एक्स शोरूम दिल्ली रखी गई है। यह एक किफायती वेरिएंट है, इससे पहले इस एसयूवी के टॉप वेरियंट Titanium Plus (टाइटेनियम प्लस) में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता था। इस वेरिएंट की कीमत 11.56 लाख रुपए है। 

देखा जाए तो नया Titanium AT वेरियंट Titanium Plus की तुलना में 90 हजार रुपए सस्ता है। Ford EcoSport पर कंपनी 3 साल/1 लाख किलोमीटर की स्टैंडर्ड वॉरंटी दे रही है। एसयूवी के नए वेरियंट को कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट से बुक किया जा सकता है।

नई Honda City 5th जेनरेशन भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

इंजन और पावर
नई Ford EcoSport टाईटेनियम (AT) ट्रिम फोर्ड के लेटेस्ट, BS66 मानक वाले थ्री-सिलेंडर 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है। यह इंजन 122 PS की पावर के साथ 149 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।  

फीचर्स
फोर्ड इकोस्पोर्ट टाइटेनियम ऑटोमैटिक में क्रूज कंट्रोल, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसके अलावा इस नए वेरिएंट में FordPass स्मार्टफोन ऐप दिया गया है, जो यूजर्स को रिमोटली इंजन स्टार्ट/स्टॉप या कार को लॉक/अनलॉक करने की सुविधा देता है।

Honda Civic का बीएस6 डीजल मॉडल हुआ लॉन्च, जानें कीमत

सुरक्षा के मद्देनजर इस एसयूवी में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम), EBD (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन), ट्रैक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रिक स्टैबिलिटी कंट्रोल और हिल लॉन्च असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 



Source link

Share on Facebook
Tweet
Follow us
Tagged automatic, EcoSport, Ford, , price, variant, एसयव, ऑटमटक, , , कमत, कमपकट, खबय, जन, , वरएट, हआ