नई दिल्ली, 3 जुलाई (आईएएनएस)। इंडियन ओपन गोल्फ टूर्नामेंट के 2020 सीजन को कोविड-19 महामारी के कारण रद्द कर दिया गया है। इंडियन गोल्फ यूनियन (आईजीयू) ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।
टूर्नामेंट का आयोजन इससे पहले, मार्च में होना था लेकिन उस समय भी कोरोनोवायरस प्रकोप के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।
आईजीयू ने कहा कि यह फैसला यूरोपियन टूर के साथ विचार विमर्श के बाद लिया ्रगया है। आईजीयू के कार्यवाहक अध्यक्ष और आर्मी स्टाफ के पूर्व उप प्रमुख देवराज अंबु ने एक बयान में कहा, यह एक बहुत ही मुश्किल फैसला था, लेकिन मौजूदा महामारी की परिस्थितियों को देखते हुए यह एक सही फैसला है।
टूर्नामेंट का आयोजन, इससे पहले 19 से 22 मार्च तक गुरुग्राम के डीएलएफ एंड काउंटी क्लब में होना था। लेकिन 11 मार्च को इसे स्थगित कर दिया गया था।
– -आईएएनएस
Source link