National

Jammu and Kashmir: Pakistan again breaks ceasefire rule in Poonch, Indian retaliation three soldiers killed | जम्मू-कश्मीर: पुंछ में ​​भारत ने दिया पाकिस्तान की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब, 3 सैनिक किए ढेर और 8 घायल



डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। पूरी दुनिया कोरोना महासंकट से जूझ रही है, लेकिन बावजूद इसके पाकिस्तान अपनी ‘नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान की ओर से सीमा पार से लगातार सीजफायर के उल्लंघन की घटनाएं सामने आ रही हैं। सोमवार रात करीब 10 बजे भी पकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर के में गोलीबारी की। इसके बदले भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की कई चौकियां तबाह कर दी हैं। इसमें अब तक तीन सैनिकों के मारे जाने और आठ के घायल होने की सूचना मिली है। वहीं अब भी दोनों ओर से गोलीबारी जारी है। 
 



Source link

Share on Facebook
Tweet
Follow us
Tagged 3, 8, Breaks, ceasefire, Indian, Jammu, Kashmir, Killed, Pakistan, Poonch, Retaliation, , soldiers, , , कए, घयल, जममकशमर, जवब, ढर, दय, , पकसतन, पछ, फयरग, भरत, , महतड, सनक