डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। कोरोना काल में भी पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर में पुंछ और राजौरी में नियंत्रण रेखा (LoC) पर एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया। पुंछ के कस्बा कर्नी सेक्टर और बालाकोट सेक्टर में संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया। वहीं राजौरी सेक्टर में पाकिस्तान की गोलीबारी में एक भारतीय जवान शहीद हो गया।
Sep Rohin Kumar, who lost his life in ceasefire violation by Pakistan along the Line of Control in Rajouri sector today. #JammuKashmirpic.twitter.com/dnWUpqhyrz
— ANI (@ANI) August 1, 2020
भारतीय सेना के जवानों ने भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया। जवाबी कार्रवाई के दौरान, भारतीय सेना का एक जवान गोली लगने से घायल हो गया बाद में वह शहीद हो गया। हिमाचल प्रदेश का रहने वाला जवान रोहिन कुमार फॉरवर्ड इलाके में तैनात था।
Pakistan resorted to unprovoked ceasefire violation on the Line of Control in Rajouri Sector (J&K). Own troops responded strongly to enemy fire. In the incident, Sep Rohin Kumar was critically injured & later succumbed to his injuries: Defence Spokesperson Lt Col Devender Anand https://t.co/w1qpi2Skem
— ANI (@ANI) August 1, 2020
इससे पहले 27 जुलाई की रात पकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर के में गोलीबारी की थी। इसके बदले भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की कई चौकियां तबाह कर दी थीं। इसमें पाकिस्तान के तीन सैनिक मारे गए थे और आठ घायल हुए थे।
8 जुलाई को पाकिस्तानी सेना की ओर से पुंछ जिले के बालाकोट और मेंढर सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था। इस फायरिंग में आज 65 साल की एक महिला की गोली लगने से मौत हो गई थी, जबकि एक शख्स घायल हुआ था।
22 जून को राजौरी और पुंछ जिले में पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग की गई। राजौरी के नौशेरा सेक्टर और पुंछ के कृष्णा घाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर गोलाबारी के इस दौरान भारतीय सेना का जवान दीपक कार्की शहीद हो गया था।
Source link