डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के पांचवें व आखिरी दिन आज शुक्रवार को गिरावट का रुख है। सेंसेक्स 158.84 अंकों की गिरावट के साथ 32,041.29 पर और निफ्टी 67.9 अंक गिरकर 9,422.20 पर खुला है। लगभग 371 शेयरों में तेजी, 348 शेयरों में गिरावट आई और 42 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
बैंकिंग शेयरों में दबाव के चलते बैंक निफ्टी करीब 1.5 फीसदी से ज्यादा टूटकर कारोबार कर रहा है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स करीब 1.35 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स करीब 1.84 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी का रियल्टी, फार्मा, एफएमसीजी और ऑटो शेयरों को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे है। निफ्टी का रियल्टी इंडेक्स करीब 1 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 1.5 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स करीब 0.70 फीसदी और ऑटो इंडेक्स करीब 0.04 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे मजबूत होकर 75.75 के मुकाबले 75.72 के स्तर पर खुला है।
गुरुवार को तेजी में बंद हुआ था बाजार
इससे पहले गुरुवार को बाजार तेजी के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 595.37 अंक या 1.88% बढ़कर 32200.59 पर और निफ्टी 175.15 अंक या 1.88% की बढ़त के साथ 9490.10 पर बंद हुआ था।
Source link