National

The Supreme Court told the UP Police, do not encounter now to eliminate the dreaded miscreants | सुप्रीम कोर्ट ने उप्र पुलिस से कहा, खूंखार बदमाशों के सफाए के लिए अब एनकाउंटर न करें



नई दिल्ली, 22 जुलाई (आईएएनएस)। सुप्रीम कोर्ट ने एनकाउंटर में मारे गए गैंगस्टर विकास दुबे से संबंधित एक मामले की सुनवाई करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस को बुधवार को आगाह किया कि वह खूंखार बदमाशों के खात्मे के लिए अब एनकाउंटर का सहारा न ले।

इस दौरान, उप्र सरकार ने दुबे मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी.एस. चौहान का नाम तीन सदस्यीय समिति की अगुवाई करने के लिए प्रस्तावित किया।

प्रदेश सरकार ने जब कहा कि जांच समिति का मुख्यालय कानपुर में होना चाहिए, तब सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश एस.ए. बोबडे ने पूछा कि यह लखनऊ में क्यों नहीं होना चाहिए।



Source link

Share on Facebook
Tweet
Follow us
Tagged Court, dreaded, eliminate, Encounter, miscreants, Police, Supreme, told, अब, उपर, एनकउटर, , कर, करट, कह, खखर, , पलस, बदमश, , , सपरम, सफए