Sports

world number one tennis player Novak Djokovic’s coach Goran Ivanisevic tests positive for coronavirus | टेनिस : जोकोविच के बाद अब उनके कोच गोरान इवानिसेविच का टेस्ट पॉजिटिव



डिजिटल डेस्क, बेलग्रेड। वर्ल्ड नंबर-1 पुरुष टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच के कोच और पूर्व विबंलडन चैंपियन गोरान इवानिसेविच भी कोरोनावायरस की चपेट में आ गए हैं। जोकोविच के कोच ने इंस्टाग्राम के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है। इवानिसेविच ने लिखा, मैं उन सभी लोगों को जो मेरे संपर्क में आए हैं, यह बताना चाहता हूं कि मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। मैं उन सभी लोगों से कहना चाहता हूं कि वह अपना और अपने लोगों का अच्छे से ख्याल रखें। मैं पहले से ही क्वारंटाइन में ही रहूंगा।

एड्रिया टूर हुआ था जोकोविच को कोरोना
इवानिसेविच ने कहा कि बीते 10 दिन में उनका दो बार टेस्ट निगेटिव आया था और उन्हें कोई लक्षण नहीं थे। जोकोविच को एड्रिया टूर के दौरान कोरोनावायरस हुआ था, जिसमें इवानिसेविच उनके साथ थे। कोच ने ही एड्रिया टूर को रद्द करने की घोषणा की थी। इसी टूर में खेलने वाले बुल्गारिया के ग्रीगोर दिमित्रोव, बोर्ना कोरिक भी कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए थे।



Source link

Share on Facebook
Tweet
Follow us
Tagged coach, , Djokovics, Goran, Ivanisevic, Novak, number, player, positive, tennis, tests, World, अब, इवनसवच, उनक, , कच, गरन, जकवचक, टनस, टसट, पजटव, बद