Business

Petrol diesel price on 16 january 2021 | Fuel Price: जारी हो गईं पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें, यहां जानें आज के रेट



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude oil) की कीमतों में इजाफे के कारण देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। हालांकि आज (शनिवार, 16 जनवरी) भारतीय तेल विपणन कंपनियों (IOC, HPCL & BPCL) ने पेट्रोल-डीजल (Petrol- Diesel) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। यह लगातार दूसरा दिन है जब ईंधन के दाम में किसी तरह का कोई फेरबदल नहीं किया है।  

बता दें कि बुधवार और गुरुवार को लगातार दो दिनों की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुका है। इससे पहले पांच दिनों तक पेट्रोल- डीजल की कीमतों में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं की गई थी। लेकिन चार दिनों में बढ़ी कीमतों से पेट्रोल 1 रुपए प्रतिलीटर और डीजल  50 पैसे तक महंगा हुआ है। आइए जानते हैं आज के दाम…

खाद्य वस्तुओं के दाम घटने से घटी थोक महंगाई दर, दिसंबर में WPI 1.22% पर

पेट्रोल की कीमत
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 84.70 रुपए प्रति लीटर है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 91.32 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। बात करें कोलकाता की तो यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 86.15 रुपए चुकाना होंगे। जबकि चैन्नई में पेट्रोल 87.40 रुपए प्रति लीटर में उपलब्ध होगा।

डीजल की कीमत
दिल्ली में डीजल की कीमत 74.88 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं मुंबई में डीजल 81.60 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है। कोलकाता में आपको एक लीटर डीजल 78.47 रुपए में उपलब्ध होगा। जबकि चैन्नई में एक लीटर डीजल के लिए आपको 80.19 रुपए चुकाना होंगे।

साल का दूसरा आईपीओ 20 जनवरी को खुलेगा, प्राइस बैंड 1480-1490 रुपए तय

ऐसे तय होती है कीमत
विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। इन्हीं मानकों के आधार पर पर ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करती हैं। इंडियन ऑयल (Indian Oil), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर का कमीशन और अन्य चीजों को जोड़ने के बाद तेल का दाम दोगुना तक बढ़ जाता है। 

इसके अलावा बात करें राज्यों में अलग- अलग कीमतों की तो प्रत्येक राज्य पेट्रोल व डीजल पर अलग-अलग स्थानीय बिक्री कर अथवा मूल्य वर्धित कर (VAT) लगाते हैं। इस कारण उपभोक्ताओं के लिए राज्यों के हिसाब से डीजल और पेट्रोल की दरें बदल जाती हैं।



Source link

facebook Share on Facebook
Twitter Tweet
Follow Follow us