National

दिल्ली के द्वारका में महिला की गला रेत कर हत्या


नई दिल्ली, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिल्ली के द्वारका सेक्टर 23 में एक महिला का शव मिला है। महिला को एक धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई है। दिल्ली पुलिस ने ये जानकारी दी।

शव देखकर एक राहगीर ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस की एक टीम ने हत्या का मामला दर्ज किया, और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

डीसीपी, द्वारका, संतोष कुमार मीणा ने कहा, महिला की पहचान 40 वर्षीय शर्मिला, दिल्ली के रेवला, खानपुर के निवासी के रूप में हुई है। हमने जांच के लिए कई टीमें बनाई हैं। हम अपराधी को जल्द पकड़ लेंगे।

एसकेपी

.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.

.

...
Woman strangled to death in Dwarka, Delhi
. .

.



Source link

Share on Facebook
Tweet
Follow us
Tagged , कर, गल, दलल, दवरक, , महल, रत, हतय