Technology

Aarogya Setu to be launched soon for feature phone users | Corona Fight: Aarogya Setu जल्द फीचर फोन यूजर्स के लिए होगा लॉन्च, केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी



मेष लग्नराशि (Aries): ➤ कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 27 अप्रैल से 03 मई तक: –  ॐ इस सप्ताह मेष राशि वालों को शुरुआत में कुछ मानसिक तनाव परेशान कर सकते है। किसी बात को लेकर व्यर्थ की चिंता उत्पन्न हो सकती है। पारिवारिक जीवन अच्छा बना रहेगा। जीवनसाथी के साथ आपके रिस्ते मधुर रहेंगे। कार्यक्षेत्र में इस सप्ताह आपको कुछ सकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकते है। सप्ताह का अंतिम भाग धन लाभ कराने वाला साबित हो सकता है। संतान सुख प्राप्त होगा।

वृषभ लग्नराशि (Taurus): ➤ कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 27 अप्रैल से 03 मई  तक: – ॐ इस सप्ताह वृषभ राशि वालों को शुरुआत में पारिवारिक तथा आर्थिक समस्याओं को लेकर जूझना पड़ सकता है। आपकी वाणी व्यवहार के चलते किसी को तकलीफ हो सकती है अतः संयम रखे। सप्ताह का मध्यभाग आपके मान सम्मान में वृद्धि कराने वाला रहेगा। आपकी सुख सुविधाओं में वृद्धि  संभव है। अचानक धन लाभ के योग बन सकते है। सेहत का ध्यान रखे।  

मिथुन लग्नराशि (Gemini): ➤ कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 27 अप्रैल से 03 मई  तक: – ॐ इस सप्ताह मिथुन राशि वालों को कोई न कोई चिंता परेशान कर सकती है। सेहत से जुडी कोई पुरानी तकलीफ उभर कर आ सकती है। आपका पारिवारिक जीवन सामान्य बना रहेगा किन्तु वैवाहिक जीवन में आपको कुछ परेशानी मिलने की सम्भावना रहेगी। संतान के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। सप्ताह का अंतिमभाग कोई शुभ समाचार दे सकता है। कोई कार्य संपन्न होने से ख़ुशी मिल सकती है।

कर्क लग्नराशि (Cancer): ➤ कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 27 अप्रैल से 03 मई  तक: – ॐ इस सप्ताह कर्क राशि वालों को शुरूआती दिनों में शारीरिक तथा मानसिक परेशानिया बनी रह सकती है। जीवनसाथी के साथ कुछ मतभेद संभव है। कार्यक्षेत्र में इस सप्ताह आपको सफलता मिलने के योग रहेंगे। नौकरीपेशा से जुड़े जातको को  कुछ नए कार्य प्राप्त हो सकते है। अचानक मिला धन का लाभ आपकी आर्थिक स्तिथि को मजबूत करेगा। सरकारी कार्यो में लाभ मिल सकता है।

सिंह लग्नराशि (Leo): ➤ कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 27 अप्रैल से 03 मई  तक: – ॐ इस सप्ताह सिंह राशि वालों को धन सम्बन्धी परेशानियां बनी रह सकती है। व्यर्थ के तनाव लेने से बचे अन्यथा स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। कार्यो को लेकर आपको इस सप्ताह कुछ सकारात्मक रिसल्ट मिल सकते है। भाग्य का सहयोग इस सप्ताह आप पर बना रहेगा। संतान की चिंता परेशान कर सकती है। सप्ताह अंतिम भाग आपको अच्छे लाभ दिला सकता है जरुरी कार्यो को पूर्ण करे उचित रहेगा।

कन्या लग्नराशि (Virgo): ➤ कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 27 अप्रैल से 03 मई  तक: – ॐ इस सप्ताह कन्या राशि वालों को कार्यक्षेत्र से सम्बंधित कोई तनाव बना रह सकता है। माता पिता की सेहत को लेकर भी परेशान हो सकते है। धन खर्च की अधिकता रहेगी। छात्रवर्ग को अपने कार्यो में सफलता मिलेगी। संतान के कार्यो से आप प्रसन्नचित रहेंगे। गृह कार्यों में व्यस्तता अधिक बनी रहेगी। पारिवारिक जीवन में क्रोध तथा अहम् से दूर रहे।

तुला लग्नराशि (Libra): ➤ कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 27 अप्रैल से 03 मई  तक: – ॐ इस सप्ताह तुला राशि वालों को भाई बहनो के साथ अच्छा व्यवहार बना कर चलना हितकर रहेगा। काम धंधे के लिहाज से सप्ताह आपको अच्छे परिणाम देने वाला रहेगा उचित लाभ ले। सेहत से जुडी दिक्क़ते दूर होगी। जीवनसाथी के साथ प्रेम भाव बनाये रखे। यह सप्ताह आपको अचानक धन लाभ करा सकता है। नौकरीपेशा वर्ग को कुछ नयी जिम्मेदारी मिल सकती है।

वृश्चिक लग्नराशि (Scorpio): ➤ कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 27 अप्रैल से 03 मई  तक: – ॐ इस सप्ताह वृश्चिक राशि वालों को सेहत सम्बन्धी कोई पुरानी तकलीफ बनी रह सकती है। शासन तथा प्रशासन से जुड़े लोगो को कार्यो में सफलता मिलेगी। व्यापारिक वर्ग के जातको को व्यवसाय में लाभ होगा। आई टी,मीडिया और बैंकिंग से जुड़े जातको को कुछ नवीन अवसरों की प्राप्ति हो सकती है। धन लाभ को लेकर कोई डील आपके पक्ष में आ सकती है। वाणी पर संयम बनाये रखे।

धनु लग्नराशि (Sagittarius): ➤ कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 27 अप्रैल से 03 मई  तक: – ॐ इस सप्ताह धनु राशि वालों को कार्यक्षेत्र तथा वैवाहिक जीवन में कुछ उतार चढ़ाव मिल सकते है। सेहत का ध्यान रखे पेट से सम्बंधित कोई समस्या परेशान कर सकती है। आपकी कटु वाणी व्यवहार के चलते किसी कोई परेशानी हो सकती है। पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा। पढ़ाई कर रहे जातको के लिए सप्ताह कुछ अच्छे रिसल्ट दे सकता है।   

मकर लग्नराशि (Capricorn): ➤ कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 27 अप्रैल से 03 मई तक: – ॐ इस सप्ताह मकर राशि वालों को सेहत सम्बन्धी दिक्कतें बनी रह सकती है विषेशकर हड्डियों तथा मासपेशियो को लेकर। संतान से सुख इस सप्ताह आपको अच्छा प्राप्त होगा। व्यापार तथा धन से सम्बंधित चल रही कोई वार्तालाप सफल हो सकती है। आलस्य के चलते पराक्रम मै कमी महसूस कर सकते है। मानसिक उलझने बनी रह सकती है। पति-पत्नी के मध्य तकरार की स्तिथि बन सकती है

कुंभ लग्नराशि (Aquarius): ➤ कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 27 अप्रैल से 03 मई  तक: – ॐ इस सप्ताह कुंभ राशि वालों को पढ़ाई लिखाई से सम्बंधित कोई अवरोध मिल सकते है। संतान को लेकर इस सप्ताह आप कुछ चिंतित हो सकते है। इस सप्ताह व्यर्थ की उलझने बनी रह सकती है। पिता तथा भाई द्वारा आपको कोई लाभ मिल सकता है। सप्ताह का अंतिम भाग आपके लिए कोई शुभ समाचार ला सकता है। व्यापार से जुड़े जातको के लिए कुछ लाभ दे सकता है।   

मीन लग्नराशि (Pisces):➤  कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 27 अप्रैल से 03 मई  तक: – ॐ इस सप्ताह मीन राशि वालों को मिल रही सुख सुविधाओं में कमी देखने को मिल सकती है। माता की सेहत को लेकर आप परेशान हो सकते है। छात्र वर्ग को इस सप्ताह अपनी मेहनत का पूर्ण फल न मिलने की सम्भावना रहेगी।इस सप्ताह आप करियर तथा व्यापार को लेकर अधिक व्यस्त रह सकते है। कार्यक्षेत्र से सम्बंधित लोगो से बातचीत होने से लाभ प्राप्त हो सकता है। किसी को धन देते और लेते समय सतर्कता बरते।

Kalashantijyotish (कलाशांति ज्योतिष) 
Call: – +91-6261231618 
http://www.kalashantijyotish.com 
 



Source link

Share on Facebook
Tweet
Follow us