डिजिटल डेस्क, मुंबई/पटना। सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में अब उनकी गर्लफ्रेंड रही रिया चक्रवर्ती लगातार घिरती जा रही हैं। मंगलवार को सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती सहित बॉलीवुड की 6 हस्तियों के खिलाफ पटना पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसमें उन्होंने रिया पर कई सनसनीखेज आरोप लगाए थे। वहीं आज (बुधवार, 29 जुलाई) सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड रह चुकी अंकिता लोखंडे ने बिहार पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में खुलासा किया है कि रिया सुशांत को लगातार परेशान कर रही थी और वो रिया से छुटकारा पाना चाहते थे। दरअसल, जब बिहार पुलिस ने अंकिता से संपर्क किया तो उन्होंने कई बातें बताईं। अंकिता ने बताया कि फिल्म ‘मणिकर्णिका’ के प्रमोशन के दौरान सुशांत ने उन्हें विश करने के लिए मेसेज किया था।
रिलेशनशिप से परेशान थे सुशांत
अंकिता के मुताबिक, फिल्म के लिए बधाई देने के बाद दोनों की काफी बातचीत हुई थी। इसी दौरान सुशांत काफी भावुक हो गए और बताया कि वह रिया के साथ रिलेशनशिप में काफी परेशान हो चुके हैं और इसे खत्म करना चाहते हैं। सुशांत ने बताया था कि रिया उन्हें काफी परेशान कर रही हैं।
अंकिता ने किया ट्वीट
अब बिहार पुलिस इस ऐंगल से भी मामले की जांच कर रही है। इस बीच अंकिता ने बुधवार को ट्वीट भी किया। उन्होंने एक तस्वीर शेयर की जिसमें लिखा है, ‘सच्चाई की जीत होती है।’
Source link