डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने 10वीं बोर्ड के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। इस बार बोर्ड के नतीजे जारी करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन नहीं किया गया। जो छात्र बिहार बोर्ड मैट्रिक एग्जाम में शामिल हुए थे, वो http://onlinebseb.in/ और http://biharboardonline.bihar.gov.in/ पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसी के साथ 15 लाख से ज्यादा छात्रों का इंतजार भी खत्म हो गया। छात्रों की संख्या ज्यादा होने के कारण रिजल्ट जारी होते ही बिहार बोर्ड की वेबसाइट भी डाउन हो गई।
हिमांशु राज ने 481 अंकों के साथ मैट्रिक की परीक्षा में टॉप किया है। उन्होंने 96.20 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। इसके अलावा टॉप 10 में 41 छात्र-छात्राओं को जगह मिली है। टॉप 10 में 10 लड़कियां और 31 लड़के हैं। हालांकि इस बार टॉपर्स की फैक्ट्री सिमुलतला पिछड़ गया। टॉप 10 के 41 में से सिर्फ 3 छात्र सिमुलतला के हैं।
बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड के मुताबिक, कुल 14 लाख 94 हजार 71 बच्चों ने परीक्षा दी थी। इसमें से 12,03,011 बच्चे पास हुए हैं। 4,03,392 छात्र फर्स्ट डिवीजन से पास हुए। 5,24,217 छात्र सेकेंड डिवीजन और 2,75,402 छात्र थर्ड डिवीजन से पास हुए हैं।
बता दें कि, बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में पास होने के कागार पर खड़े बच्चों को ग्रेस देकर अगली क्लास में प्रमोट कर देता है। इसके लिए नियम भी बने हुए हैं। अगर कोई छात्र किसी एक विषय में पासिंग मार्क्स से 8 फीसदी कम अंक पाता है तो बोर्ड उसे 8 फीसदी नंबर देकर पास कर देता है। इसके अलावा अगर कोई छात्र दो सब्जेक्ट्स में पासिंग मार्क्स से 4-4 प्रतिशत नंबर कम पाता हैं तो उसे दोनों विषयों में 4-4 फीसदी ग्रेस मार्क्स देकर पास कर दिया जाता है।
Source link