Sports

Bolt, Blake, Rathore could have been successful cricketers | बोल्ट, ब्लेक, राठौर हो सकते थे सफल क्रिकेटर



दुबई, 20 सितंबर (आईएएनएस)। विश्व के फरार्टा धावक और आठ बार के ओलम्पिक विजेता उसेन बोल्ट स्कूल में क्रिकेट खेला करते थे। वहीं 100 मीटर के विजेता योहान ब्लेक ने क्रिकेट मैच के दौरान अपनी दौड़ से ही अपने प्रिंसिपल को प्रभावित किया था।

क्रिकेट और ओलम्पिक दोनों एक ही बार एक साथ आए हैं वो भी 1900 ओलम्पिक खेलों में। लेकिन कई ऐसे ओलम्पिक दिग्गज रहे हैं जिन्होंने क्रिकेट में अपने हाथ आजमाए हैं।

ओलम्पिक चैनल डॉट कॉम ने अपनी रिपोर्ट में ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताया है जिन्होंने अपने जीवन में क्रिकेट खेली।

2004 ओलम्पिक में भारत को निशानेबाजी में रजत पदक दिलाने वाले राज्यवर्धन सिंह राठौर भी पहले वॉलीबाल, क्रिकेट और बास्केटबाल खेल चुके है।

जमैका के फर्राटा धावक ब्लेक सेंट जागो हाई स्कूल में तेज गेंदबाज हुआ करते थे। इसी दौरान एक मैच में जिस तरह के विकेटों के बीच दौड़ लगाई थी उससे उनके प्रिंसिपल काफी प्रभावित हुए थे। ब्लैक से फिर दौड़ में अपनी किस्मत आजमाने को कहा गया।

जमैका के ही बोल्ट को उनके पिता ने क्रिकेट से रुबरू कराया था। बोल्ट ने अपने स्कूल के दिनों में काफी क्रिकेट खेली, लेकिन उनके पिता ने उन्हें एथलेटिक्स में लाने का फैसला किया।

एकेयू-एसकेपी



Source link

Share on Facebook
Tweet
Follow us
Tagged Blake, bolt, cricketers, Rathore, successful, करकटर, थ, बलक, बलट, रठर, सकत, सफल, ह