Business

Closing bell: Sensex falls 471.01 points to close at 48690.80, Nifty also rolled | Closing bell: सेंसेक्स 471.01 अंक गिरकर 48690.80 पर बंद हुआ, निफ्टी भी लुढ़का



डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (12 मई, बुधवार) भी गिरावट के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 471.01 अंक यानी 0.96 फीसदी नीचे 48690.80 के स्तर पर बंद हुआ। 

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 154.25 अंक यानी 1.04 फीसदी की गिरावट के साथ 14696.50 के स्तर पर बंद हुआ। 

भोपाल में 100.08 रुपए प्रति लीटर हुआ पेट्रोल

आज टाटा मोटर्स, टाइटन, मारुति, पावर ग्रिड और सिप्ला के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं हिंडाल्को, JSW स्टील, टाटा स्टील, BPCL और इंडसइंड बैंक के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। 

बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की, तो आज PSU बैंक, ऑटो और मीडिया के अतिरिक्स सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए। इनमें रियल्टी, फार्मा, प्राइवेट बैंक, IT, FMCG, मेटल, फार्मा, बैंक और फाइनेंस सर्विसेज शामिल हैं। 

IDBI बैंक होगा प्राइवेट, सरकार अपनी हिस्सेदारी बेचेगी

बता दें कि आज सुबह कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण घरेलू बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स जहां 221.45 अंकों यानी कि 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 48940.36 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 50.30 अंक यानी कि 0.34 फीसदी नीचे 14800.50 के स्तर पर खुला था।



Source link

facebook Share on Facebook
Twitter Tweet
Follow Follow us