National

Congratulations to Naveen Patnaik on his 75th birthday | 75वें जन्म दिन पर नवीन पटनायक को बधाईयों का तांता



भुवनेश्वर, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के 75वें जन्मदिन पर शुक्रवार को उनको ढेर सारी शुभकामनाएं मिल रही हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से फोन पर बात कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। प्रधानमंत्री अपना बधाई संदेश ट्विटर पर साझा किया।

मोदी ने ट्वीट किया, ओडिशा के मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक जी को जन्मदिन की बधाई। उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना।

कई मुख्यमंत्रियों और केंद्रीय मंत्रियों ने भी नवीन पटनायक को इस अवसर पर बधाई दी।

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और ओडिशा प्रदेश कांग्रेस समिति (पीसीसी) के अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने भी पटनायक को बधाई दी।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने पुरी तट पर एक रेत की मूर्ति के माध्यम से अपना बधाई संदेश दिया।

गुरुवार को, नवीन पटनायक ने बताया था कि वो इस साल कोविड-19 महामारी के कारण अपना जन्मदिन नहीं मनाऐंगे।

उन्होंने पार्टी कार्यकतार्ओं, समर्थकों और आम लोगों से नवीन निवास की यात्रा नहीं करने और दूसरों की मदद करने और रक्त और प्लाज्मा दान करने के लिए कहा।

पांचवीं बार मुख्यमंत्री बने नवीन पटनायक 2000 से राज्य में सत्ता में हैं।

एसकेपी



Source link

Share on Facebook
Tweet
Follow us
Tagged 75th, 75व, birthday, Congratulations, Naveen, Patnaik, , जनम, तत, , नवन, पटनयक, , बधईय