Business

Declining Huawei will create harm and security risks: UK Telecom | हुआवे को अस्वीकार करने से नुकसान और सुरक्षा जोखिम पैदा होंगे : यूके टेलिकॉम



बीजिंग, 14 जुलाई (आईएएनएस)। ब्रिटिश अखबार द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटिश टेलिकॉम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी फिलिप जानसेन ने कहा कि हुआवे को अस्वीकार करने से संभवत: नुकसान और सुरक्षा जोखिम पैदा होंगे।

फिलिप ने बीबीसी को दिए एक इन्टरव्यू में कहा कि यूके टेलिकॉम के आधारभूत संस्थापनों में हुआवे की 20 सालों से मौजूदगी है, जिसके मुख्य आपूर्तिकर्ताओं में कई टेलीकॉम ऑपरेटर शामिल हैं। आने वाले 10 सालों में यूके टेलिकॉम के आधारभूत संस्थापनों में हुआवे को हटाना असंभव होगा, हुआवे को अस्वीकार करने से 2.4 करोड़ यूके टेलिकॉम उपभोक्ताओं को अनिश्चित सेवा मिलेगी, जिससे नुकसान और सुरक्षा जोखिम पैदा होंगे।

स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, योजनानुसार इस हफ्ते ब्रिटेन सरकार अपने देश में 5 जी के निर्माण में हुआवे की भूमिका आदि मुद्दों को लेकर अंतिम निर्णायक नतीजे को सार्वजनिक करेगी।

( साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग )

— आईएएनएस



Source link

facebook Share on Facebook
Twitter Tweet
Follow Follow us