Education

Education: Vidyamandir Classes to conduct NAT across nation for NEET and IIT/JEE aspirants | Education: NEET और IIT/JEE उम्मीदवारों के लिए विद्यामंदिर क्लासेज़ पूरे देश में आयोजित करेगा एनएटी परीक्षा



मेष लग्नराशि (Aries):➤  कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 04 मई  से 10 मई तक :- ॐ इस सप्ताह मेष राशि वालों को अचानक धन लाभ की प्राप्ति के योग बन सकते है। धन लाभ के लिए प्रयासों की गतिविधियां तेज़ होगी। कार्यक्षेत्र से जुडी कोई अच्छी ख़बर आपको ख़ुशी दे सकती है। पुराना कोई अटका हुआ कार्य पूर्ण हो सकता है। पारिवारिक जीवन अच्छा बना रहेगा। अधिकारी वर्ग आपसे प्रसन्न रहेंगे। आपको तथा संतान को सेहत सम्बन्धी कोई परेशानी हो सकती है अतः ध्यान रखे।

वृषभ लग्नराशि (Taurus):➤ कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 04 मई  से 10 मई तक :- ॐ इस सप्ताह वृषभ राशि वालों को कार्यक्षेत्र से सम्बंधित कुछ अच्छे परिणाम मिलने की सम्भावना बन सकती है। कार्यो को लेकर कुछ नयी जिम्मेदारियां आपको मिल सकती है। पारिवारिक तथा वैवाहिक जीवन में कुछ उतार चढ़ाव बने रह सकते है अतः अपने क्रोध पर नियंत्रण रखे। छात्र वर्ग के लिए समय सामान्य बना रहेगा। सप्ताह का अंतिम भाग धन लाभ वाला सिद्ध हो सकता है।   

मिथुन लग्नराशि (Gemini) :➤ कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 04 मई से 10 मई तक :- ॐ इस सप्ताह मिथुन राशि वालों को आर्थिक लाभ प्राप्त होने की सम्भावना बन सकती है। किसी बात को लेकर मन विचलित बना रह सकता है। संतान के साथ आपका समय अच्छा व्यतीत होगा। जीवनसाथी के साथ वैचारिक मतभेद संभव है। इस सप्ताह आप धार्मिक कार्यो में अपना मन लगा सकते है। कार्यक्षेत्र के लिहाज से सप्ताह सामान्य बना रहेगा। सेहत का ध्यान रखे छोटी मोटी तकलीफ आपको परेशान कर सकती है।

कर्क लग्नराशि (Cancer):➤  कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 04 मई  से 10 मई तक :- ॐ इस सप्ताह कर्क राशि वालों को मान सम्मान की प्राप्ति मिल सकती है। धन लाभ के नए मार्ग प्राप्त हो सकते है। सेहत का ध्यान रखे सेहत जुडी कोई समस्या परेशान कर सकती है विशेषकर रक्त से सम्बंधित। कार्यक्षेत्र के लिहाज स्थितियां अच्छी बनी रहेगी। नौकरी पेशा वर्ग को कुछ अच्छे लाभ मिलने की सम्भावना रहेगी। छात्र वर्ग प्रदर्शन अच्छा बना रहेगा। व्यर्थ की चिंताओं से दूर रहे।

सिंह लग्नराशि (Leo): ➤  कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 04 मई से 10 मई तक :- ॐ इस सप्ताह सिंह राशि वालों को काम धंधे को लेकर कुछ अच्छे तथा सकारात्मक परिणाम मिल सकते है। व्यापारिक साझेदारो के साथ सामंजस्य बना कर चले अच्छा रहेगा। वैवाहिक जीवन में क्रोध के चलते कुछ परेशानिया बनी रह सकती है। सप्ताह का मध्य भाग आपको राहत दे सकता है।माता की सेहत का ध्यान रखे। भाग्य आपके लिए मददगार बना रहेगा। धार्मिक कार्यो में मन लगा सकते है।  

कन्या लग्नराशि (Virgo):➤ कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 04 मई से 10 मई तक :- ॐ इस सप्ताह कन्या राशि वालों को अच्छे लाभ मिलने की सम्भावना बन रही है। अगर आप किसी व्यापार से जुड़े हुए है तो आपके लिए सप्ताह लाभकारी बना हुआ है। सेहत का ध्यान रखे विशेषकर ब्लडप्रेसर के मरीज। आपका पारिवारिक जीवन अच्छा बना रहेगा। जीवनसाथी द्वारा आपको कष्ट मिल सकता है। छात्र वर्ग के अटके हुए कार्य इस सप्ताह पूर्ण हो सकते है। लोन इत्यादि से सम्बंधित मामले आपके पक्ष में आ सकते है।

तुला लग्नराशि (Libra):➤ कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 04 मई से 10 मई तक :- ॐ इस सप्ताह तुला राशि वालों की आमदनी में वृद्धि हो सकती है। पारिवारिक तथा वैवाहिक जीवन अच्छा बना रहेगा। छात्र वर्ग का इस सप्ताह अपनी पढ़ाई से मन भटक सकता है। संतान पक्ष को लेकर कोई चिंता सता सकती है। कार्यक्षेत्र से सम्बंधित शुभ समाचार आपको प्राप्त हो सकते है। पेट की कोई तकलीफ आपको परेशान कर सकती है। कार्यो को लेकर किये जा रहे प्रयास इस सप्ताह सफल हो सकते है।  

वृश्चिक लग्नराशि (Scorpio):➤ कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 04 मई से 10 मई तक :- ॐ इस सप्ताह वृश्चिक राशि वालों को कार्यक्षेत्र से सम्बंधित लाभ की प्राप्ति हो सकती है। इस सप्ताह छोटा मोटा धन का लाभ आपको मिल सकता है। व्यापारिक वर्ग के जातको के लिए सप्ताह अच्छे रिजल्ट दे सकता है। प्रॉपर्टी को लेकर कोई वार्तालाप आपके पक्ष में हो सकती है। माता को लेकर आपको कोई समस्या होने की सम्भावना है। पारिवारिक तथा वैवाहिक जीवन में अपने क्रोध पर संयम बनाये रखे।

धनु लग्नराशि (Sagittarius):➤ कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 04 मई से 10 मई तक :-  ॐ इस सप्ताह धनु राशि वालों के पराक्रम में वृद्धि होगी। आप अपने अंदर एक नयी ऊर्जा का संचार महसूस करेंगे। जीवनसाथी के साथ प्रेमभाव में वृद्धि होगी। कार्यक्षेत्र में आपका प्रदर्शन अच्छा बना रहेगा। धन सम्बन्धी मामलों के लिए सप्ताह का शुरू और मध्य का भाग बेहद अच्छा बना हुआ है। छात्र वर्ग के लिए सप्ताह अच्छा बना रहेगा। संतान के साथ आपके सम्बन्ध अच्छे होंगे।

मकर लग्नराशि (Capricorn):➤ कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 04 मई से 10 मई तक :- ॐ इस सप्ताह मकर राशि वालों को अपनी आर्थिक स्तिथि को मजबूत करने के मार्ग प्राप्त हो सकते है। धन लाभ के लिहाज से यह सप्ताह आपके लिए अच्छा कहा जा सकता है। संतान के साथ आपके रिश्ते मधुर रहेंगे। जीवन साथी की सेहत का ध्यान रखे। कार्यक्षेत्र से सम्बंधित कुछ अच्छे परिणाम इस सप्ताह आपको मिल सकते है। छात्रों के लिए सप्ताह अच्छे परिणाम देने वाला रहेगा। अपने खान पान का ध्यान रखे।

कुंभ लग्नराशि (Aquarius):➤  कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 04 मई से 10 मई तक :-  ॐ इस सप्ताह कुंभ राशि वालों का आत्मविश्वास बहुत बड़ा चढ़ा रहेगा। कार्यक्षेत्र में भी इस सप्ताह आपको अच्छे परिणाम देखने को मिल सकते है। इस सप्ताह आप अपने कार्यक्षेत्र पर अधिक ध्यान दे सकते है। सेहत के लिहाज से सप्ताह आपको परेशान कर सकता है। इस सप्ताह वैवाहिक जीवन में एक दूसरे के बीच अहम् का टकराव हो सकता है। अतः क्रोध तथा अहम् पर संयम रखे। माता की सेहत को लेकर परेशान हो सकते है।

मीन लग्नराशि (Pisces):➤  कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 04 मई से 10 मई तक :- ॐ इस सप्ताह मीन राशि वालों को व्यापार से लाभ मिल सकता है। छात्र वर्ग को पढ़ाई लिखाई में हो रही अड़चने दूर होगी। वैवाहिक जीवन अच्छा बना रहेगा। पारिवारिक जीवन में सामंजस्य बना कर चलना लाभकारी रहेगा। भाइयो के साथ मतभेद संभव है। बाहरी लोगो के संपर्क से लाभ मिलने की सम्भावना रहेगी। सेहत को लेकर कुछ तकलीफ आप महसूस कर सकते है।

Kalashantijyotish (कलाशांति ज्योतिष) 
Call: – +91-6261231618 
http://www.kalashantijyotish.com
 



Source link

Share on Facebook
Tweet
Follow us