National

Eid-ul-Fitr 2020: Eid-ul-Fitr will be celebrated across the country on Monday | Eid-ul-Fitr 2020: देशभर में कल मनेगी ईद-उल-फित्र, राष्ट्रपति ने ईद की मुबारकबाद दी, सुरक्षा नियमों का पालन करने का आग्रह



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज शाम ईद के चांद के दीदार हो गए हैं। इसके साथ ही पूरे भारत में सोमवार को ईद-उल-फित्र (Eid-ul-Fitr) का त्योहार मनाया जाएगा। दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने कहा कि ईद का चांद दिखाई दे गया है, पूरे देश में 25 मई को ईद-उल-फित्र मनाई जाएगी। हालांकि, केरल और जम्मू-कश्मीर राज्यों में शनिवार को ईद के चांद के दीदार होने के बाद आज ही ईद मनाई जा रही है। वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार को यहां लोगों को सलाह दी कि वे कोरोनावायरस से सुरक्षित रहने के लिए ईद उल-फित्र मनाते समय सामाजिक दूरी के मानदंड और अन्य सभी सावधानियों का अनुपालन करें।

राष्ट्रपति ने सभी देशवासियों सहित उन भारतीयों को भी ईद की बधाई दी, जो विदेशों में बसे हुए हैं। यह त्योहार रमजान के उपवास के समापन का प्रतीक है। राष्ट्रपति ने कहा कि त्योहार प्रेम, शांति, भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक है। उन्होंने लोगों से इस अवसर पर समाज के सबसे कमजोर वर्गों के साथ खुशियां साझा करने और उनकी देखभाल करने का आग्रह किया। राष्ट्रपति ने संदेश में कहा, आइए हम मदद और दान (जकात) देने की भावना को और अधिक मजबूती के साथ अपनाएं जब हमें कोविड-19 के कारण अप्रत्याशित संकट का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा, हम भी सुरक्षित रहने के लिए और इस चुनौती को दूर करने के लिए सामाजिक दूरी के मानदंडों और अन्य सभी सावधानियों का पालन करने का संकल्प लें। यह ईद-उल-फित्र दुनिया में दया, दान और आशा के सार्वभौमिक मूल्यों का सूत्रपात करे।



Source link

Share on Facebook
Tweet
Follow us
Tagged 2020, celebrated, country, EidulFitr, Monday, आगरह, ईद, ईदउलफतर, , , कल, द, दशभर, , नयम, पलन, , मनग, मबरकबद, रषटरपत,