
रियो डी जनेरियो, 1 अगस्त (आईएएनएस)। ब्राजील के फुटबाल क्लब फ्लेमिंगो ने स्पेन के डोमनीक टोरेंट को अपना नया मुख्य कोच नियुक्त किया है। टोरेंट अब 2021 के अंत तक सेरी-ए क्लब फ्लेमिंगो के कोच बने रहेंगे।
58 वर्षीय टोरेंट ने पुर्तगाल के जॉर्जे जीसस का स्थान लिया है, जिन्होंने 17 जुलाई को फ्लेमिंगो के कोच पद से इस्तीफा दे दिया था।
टोरेंट ने कहा, इस शानदार क्लब का हिस्सा बनने से मैं खुश हूं। हम खिताब जीतने के लिए मुकाबला करने जा रहे हैं और हम जल्द ही एक दूसरे को देखेंगे।
टोरेंट, स्पेन के फुटबाल एफसी बार्सिलोना, बायर्न म्यूनिख और मैनचेस्टर सिटी में पेप गार्डियोला के स्पोर्ट स्टाफ का हिस्सा थे। बाद में वह जून 2018 में न्यूयॉर्क सिटी के मुख्य कोच बने थे। लेकिन पिछले साल नवंबर में उन्होंने क्लब से नाता तोड़ लिया था।
फ्लेमिंगो ने अपने पूर्व कोच जीसस के 13 महीने के कार्यकाल में छह ट्रॉफी जीती थी, जिसमें पिछले साल ही सेरी-ए लीग खिताब और कोपा लिबटार्डोरेस के खिताब भी शामिल हैं।
Source link