Automobile

Mahindra Mojo BS6 to be launch soon, company releases teaser | टू व्हीलर: Mahindra Mojo BS6 जल्द होगी लॉन्च, कंपनी ने जारी किया टीजर



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी Mahindra Two-Wheelers (महिन्द्रा टू-व्हीलर्स) जल्द ही अपनी नई बाइक को लॉन्च करेगी। इस बाइक का नाम Mojo 300 (मोजो 300) है। जो अब एक नए अवतार में आने वाली है। दरअसल, कंपनी इस बाइक को BS6 इंजन के साथ लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर Mahindra Mojo BS6 का टीजर जारी कर दिया है। 

आपको बता दें कि Mahindra ने अप्रैल में BS6 एमिशन नॉर्म्स लागू होने के साथ Mojo 300 को बंद ​कर दिया था। अब यह BS6 कम्प्लायंट इंजन के साथ आ रही है। टीजर तस्वीर से अपडेटेड बाइक के कुछ डीटेल भी सामने आए हैं। आइए जानते हैं इस बाइक के बारे में…

नई Honda X-Blade बाइक भारत में हुई लॉन्च, हुए ये बदलाव

हो सकते हैं ये बदलाव
टीजर तस्वीर से पता चलता है कि अपडेटेड Mojo 300 के एक्सटेंडेड टैंक श्राउड पर BS6 का बैज और साइड पैनल पर 300 ABS का स्टीकरिंगदी जाएगी। फ्रेश लुक देने के लिए इसमें कुछ कॉस्मेटिक अपडेट भी किए जा सकते हैं। इसके अलावा इसमें नए कलर ऑप्शन भी मिल सकते हैं।

इस मोटरसाइकिल में पहले वाली ट्विन-हेडलैम्प सेटअप के साथ फ्रंट काउल, मस्क्यूलर फ्यूल टैंक और ट्विन सिलेंड्रीकल ट्यूब और स्टेप अप स्टाइल वाली सिंगल सीट दी जाएगी। BS6 Mojo में भी पहले की तरह ही सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया जाएगा। इसमें अलॉय वील्ज और दोनों तरफ डिस्क ब्रेक मिलेंगे।

Hero Xtreme 160R भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

इंजन और पावर
इस बाइक में 295cc का इंजन दिया जाएगा। इसका BS4 इंजन 8000 Rpm पर 20 Kw की पावर और 5500 Rpm पर 30 Nm का टार्क जनरेट करता है। नई बाइक सिंगल-एग्जॉस्ट मफलर के साथ आएगी। इसमें एग्जॉस्ट सिस्टम एक अतिरिक्त कैटलिटिक कन्वर्टर के साथ आएगा। 

कीमत
Mahindra Mojo की एक्स शोरूम कीमत 1.89 लाख रुपए थी, वहीं अब बीएस6 मॉडल की कीमत करीब 2 लाख रुपए हो सकती है। हालांकि रियल प्राइज बाइक के लॉन्च होने के बाद ही सामने आएगी। 



Source link

Share on Facebook
Tweet
Follow us