Business

Opening bell: 289 points gain in Sensex, Nifty also bounces | Opening bell: शेयर बाजार में बहार, सेंसेक्स में 289 अंक की बढ़त, निफ्टी में भी उछाल



डिजिटल डेस्क, मुंबई। सकारात्मक वैश्विक संकेतों से देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (10 मई, सोमवार) बहार देखने को मिली। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 289.24 अंकों यानी 0.59 फीसदी की बढ़त के साथ 49495.71 के स्तर पर खुला। 

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 98.80 अंक यानी 0.67 फीसदी की तेजी के साथ 14922 के स्तर पर खुला। 

फिर लगी पेट्रोल- डीजल की कीमतों में आग, जानिए आज के दाम

सुबह 9.03 बजे सेंसेक्स 320.16 अंक (0.65 फीसदी) ऊपर 49526.63 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 69.80 अंक (0.47 फीसदी) ऊपर 14893.00 के स्तर पर था।

आज शुरुआती कारोबार के दौरान ONGC, NTPC, HDFC, ICICIई बैंक, ITCसी, टाइटन, डॉक्टर रेड्डी, एक्सिस बैंक, रिलायंस, एशियन पेंट्स, सन फार्मा, SBI, बजाज फिनसर्व और HCL टेक के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं बजाज फाइनेंस, मारुति, इंफोसिस, नेस्ले इंडिया और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर लाल निशान पर खुले। 

बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की तो, तो आज सभी सेक्टर्ल लाल निशान पर बंद हुए। इनमें मीडिया, आईटी, FMCG, PSU बैंक, फार्मा, मेटल, ऑटो, रियल्टी, प्राइवेट बैंक, बैंक, फार्मा और फाइनेंस सर्विसेज शामिल हैं। आज कुल 1331 शेयरों में तेजी आई, 284 शेयरों में गिरावट आई, वहीं 77 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। 

IDBI बैंक होगा प्राइवेट, सरकार अपनी हिस्सेदारी बेचेगी

बता दें कि बीते सत्र (07 मई, शुक्रवार) में देश का शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स जहां 256.71 अंक यानी 0.52 फीसदी ऊपर 49.206.47 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 98.35 अंक यानी 0.67 फीसदी की बढ़त के साथ 14,823.15 के स्तर पर बंद हुआ था। 



Source link

facebook Share on Facebook
Twitter Tweet
Follow Follow us