डिजिटल डेस्क, पेरिस। पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने घरेलू प्रतियोगिता में अपना दबदबा कायम रखते हुए लियोन को पेनल्टी शूटआउट में 6-5 से हराकर फ्रेंच लीग कप का खिताब जीत लिया। पीएसजी का छह साल में यह चौथा घरेलू खिताब है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इंजुरी टाइम की समाप्ति तक भी दोनों ही टीमें गोल रहित रहा। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया, जहां पीएसएजी ने शानदाजी जीत दर्ज करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया।
पीएसजी का इस सीजन में यह तीसरा खिताब है। इससे पहल फ्रेंच कप और लीग-1 का खिताब जीत चुका है। टीम ने पिछले सप्ताह ही सेंट एटिने को 1-0 से हराकर फ्रेंच लीग जीता था। पीएसजी को अब अपना अगला मैच पुर्तगाल के लिस्बन में 12 अगस्त को एटलांटा के खिलाफ चैंपियंस लीग क्वार्टर फाइनल में खेलना है।
Source link