Education

Sivashekhar Shukla become vice-chancellor of Sanchi Buddhist and Raja Mansingh Tomar University | MP: सांची और ग्वालियर विवि के कुलपति बने शिवशेखर शुक्ला



डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश के सांची बौद्ध भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय और ग्वालियर के राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय का कुलपति शिवशेखर शुक्ला को बनाया गया है। आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार, राज्यपाल व कुलाधिपति लालजी टंडन ने शुक्ला को दोनों विश्वविद्यालयों का कुलपति बनाया है।

राज्यपाल टंडन ने संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव शुक्ला की नियुक्ति राज्य शासन के परामर्श पर की है। दोनों विश्वविद्यालयों के कुलपति का पद पंकज राग का तबादला प्रमुख सचिव के पद पर हो जाने के कारण रिक्त हो गया था।



Source link

Share on Facebook
Tweet
Follow us
Tagged Buddhist, Mansingh, MP, Raja, Sanchi, Shukla, Sivashekhar, Tomar, university, vicechancellor, , , कलपत, गवलयर, , वव, शकल, शवशखर, सच