National

BSF thwarted attempt to infiltrate five militants in Samba | बीएसएफ ने सांबा में पांच आतंकवादियों के घुसपैठ के प्रयास को नाकाम किया



जम्मू, 15 सितम्बर (आईएएनएस)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने जम्मू के सांबा सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास पांच आतंकवादियों के घुसपैठ करने के प्रयास को विफल कर दिया। केंद्रीय बल ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

बीएसएफ ने एक बयान में कहा कि, 14-15 की मध्यरात्रि को बीएसएफ जवानों ने पाकिस्तान की तरफ पांच आतंकवादियों के समूह की गतिविधियों की पहचान की।

सुरक्षा बल ने कहा, रात करीब 12.30 बजे के आसपास भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों को अंतर्राष्ट्रीय सीमा के करीब देखा गया, जो वहां घने जंगल और उबर-खाबड़ स्थलाकृति होने का लाभ उठाकर पहुंच गए थे।

बीएसएफ ने कहा कि उनकी गतिविधि देख जवानों ने उन्हें रुकने के लिए कहा, लेकिन आतंकवादियों ने बीएसएफ दल पर फायरिंग कर दी।

बीएसएफ ने कहा, बीएसएफ ने आत्मरक्षा में घुसपैठ कर रहे आतंकवादियों पर फायरिंग की और पाकिस्तानी रेंजर्स की मदद से घुसपैठ का प्रयास कर रहे आतंकवादियों की कोशिश को नाकाम कर दिया। बीएसएफ के जवानों ने देखा कि आतंकवादी पाकिस्तान की तरफ भाग रहे हैं।

आरएचए/एएनएम



Source link

Share on Facebook
Tweet
Follow us
Tagged Attempt, BSF, infiltrate, militants, Samba, thwarted, आतकवदय, , , घसपठ, , नकम, पच, परयस, बएसएफ, , सब