Sports

IPL-13: Hyderabad give Kolkata a target of 143 runs | आईपीएल-13 : हैदराबाद ने कोलकाता को दिया 143 रनों का लक्ष्य



अबू धाबी, 26 सितंबर (आईएएनएस)। सनराइजर्स हैदराबाद ने शनिवार को शेख जायेद स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल-13 के मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 142 रन बनाए हैं।

हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

हैदराबाद के लिए मनीष पांडे 38 गेंदों पर 51 रन बनाए। उनकी पारी में तीन चौके और दो छक्के शामिल रहे। रिद्धिमान साहा ने 31 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाए।

कोलकाता के लिए आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, वरुण चक्रवर्ती ने एक-एक विकेट लिया। एक विकेट रन आउट हुआ।

कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक ने इस मैच में सात गेंदबाजों को आजमाया।

एकेयू/जेएनएस



Source link

Share on Facebook
Tweet
Follow us
Tagged 143, Give, Hyderabad, IPL13, Kolkata, runs, target, आईपएल13, , कलकत, दय, , रन, लकषय, हदरबद