
दुबई, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ शनिवार को अंतिम ओवर में हार झेलने के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि यह हार पचा पाना मुश्किल है।
राजस्थान ने बेंगलोर के सामने 178 रनों का लक्ष्य रखा था। एक समय तक राजस्थान मैच में थी लेकिन अब्राहम डिविलियर्स ने नाबाद 55 रनों की पारी खेल मैच बेंगलोर की झोली में डाल दिया।
मैच के बाद स्मिथ ने कहा, निश्चित तौर पर इस हार को पचा पाना मुश्किल है। वहां डिविलियर्स थे। उन दो लगातार विकेट से हम मैच में थे। हम वहां से मैच जीत सकते थे लेकिन यह निराशाजनक। मुझे लगता है कि यह इस धीमी विकेट पर अच्छा स्कोर था। हमने अच्छा दबाव बना लिया था, लेकिन बेंगलोर को जीत दिलाने के लिए डिविलियर्स ने विशेष पारी खेली।
डिविलियर्स ने 19वें ओवर में जयदेव उनादकट पर लगातार तीन छक्के मारे और यहीं से मैच राजस्थान के हाथ से फिसल गया।
स्मिथ ने कहा, हम जयदेव को बड़ी बाउंड्री के लिए उपयोग में लेना चाहते थे। जाहिर है, डिविलियर्स के लिए बाउंड्रीज ज्यादा बड़ी नहीं थीं।
एकेयू/जेएनएस
Source link