
भोपाल, 16 सितंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत दो दिन के प्रवास पर बुधवार की शाम भोपाल पहुंचे। वे यहां शुक्रवार और शनिवार को विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों के साथ बैठक करने वाले हैं। उनके साथ भैयाजी जोशी भी आए हैं।
संघ के सूत्रों का कहना है कि भागवत और जोशी भोपाल में दो दिन यहां रहने वाले हैं। इन दो दिनों में उनकी विहिप के पदाधिकारियों के साथ बैठक होनी है। बैठक में आगामी कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा संभावित है।
बताया गया है कि भागवत और जोशी संघ कार्यालय समिधा में ठहरे हैं और यहीं दो दिन विहिप की बैठकों में हिस्सा लेंगे।
एसएनपी/एसजीके
Source link