Sports

Arsenal beat Leicester City 2–0 | आर्सेनल ने लिसेस्टर सिटी को 2-0 से दी मात



लंदन, 24 सितंबर (आईएएनएस)। इंग्लिश फुटबाल क्लब आर्सेनल ने मेजबान लिसेस्टर सिटी को 2-0 से हराकर काराबाओ कप के चौथे राउंड में प्रवेश कर लिया है।

बुधवार रात यहां किंग पॉवर स्टेडियम में खेले गए मुकाबले के पहले हाफ में दोनों ही टीमों की ओर से कोई गोल नहीं हुआ। मैच के दूसरे हाफ में आर्सेनल लिए पहला गोल उसे तोहफे के रूप में मिला जब लिसेस्टर सिटी के क्रिस्टियन फुचस अपने ही गोल पोस्ट में गेंद को मार बैठे।

इसके बाद एडी नकेतियाह ने निर्धारित समय से कुछ सेकेंड पहले ही गोल करके आर्सेनल को 2-0 की जीत दिला दी। अगले राउंड में आर्सेनल का सामना लिवरपूल और लिंकॉन सिटी के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता से होगा।

ईजेडए/एसजीके



Source link

Share on Facebook
Tweet
Follow us