दुबई, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। आईपीएल-13 के 38 मैचों की समाप्ति के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने ऑरेंज कैप अपने पास ही रखी है।
राहुल के 10 मैचों में 540 रन हैं। दूसरे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स के शिखर धवन हैं, जिनके नाम 10 मैचों से 465 रन हैं। धवन ने आईपीएल में लगातार दो शतक लगाने का कीर्तिमान स्थापित किया है। पंजाब के ही मयंक अग्रवाल 465 रनों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
गेंदबाजी में दिल्ली के कगिसो रबाडा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में पहले स्थान पर हैं। 10 मैचों में रबादा ने 21 विकेट लिए हैं। उनके बाद पंजाब के मोहम्मद शमी का नाम है, जिनके नाम 16 विकेट हैं। मुम्बई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह के नाम 15 विकेट हैं और वह तीसरे क्रम पर हैं।
– -आईएएनएस
ईजेडए/जेएनएस
Source link