Sports

Sai approves National Tete practice camp in Sonepat | साई ने सोनीपत में राष्ट्रीय टेटे अभ्यास शिविर को मंजूरी दी



नई दिल्ली, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने सोनीपत में 28 अक्टूबर से आठ दिसंबर तक आयोजित होने वाले टेबल टेनिस राष्ट्रीय अभ्यास शिविर को अपनी मंजूरी दे दी है।

साई ने एक बयान में बताया कि सोनीपत के दिल्ली पब्लिक स्कूल में भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) द्वारा आयोजित होने वाली शिविर में 11 खिलाड़ी (पांच पुरुष और छह महिला) और चारी स्पोर्ट स्टाफ भी भाग लेंगे।

साई ने इस शिविर के लिए 18 लाख रुपये मंजूर किए हैं। इस साल मार्च में कोविड-19 प्रकोप के कारण देशभर में लगे लॉकडाउन के बाद इस खेल का पहला राष्ट्रीय शिविर होगा।

चार बार के कॉमनवेल्थ स्वर्ण पदक विजेता अचंता शरत कमल पुरुषों के प्रशिक्षण समूह का हिस्सा होंगे जिसमें मानुष शाह, मानव ठक्कर, सुधांशु ग्रोवर और जुबिन कुमार भी शामिल हैं।

महिलाओं के प्रशिक्षण समूह में अनुशा कुटुम्बले, दिया चितले, सुर्तिथा मुखर्जी, अर्चना कामत, ताकेमी सरकार और कौशानी नाथ शामिल है।

– -आईएएनएस

ईजेडए/जेएनएस



Source link

Share on Facebook
Tweet
Follow us
Tagged approves, camp, , practice, SAI, Sonepat, Tete, अभयस, , टट, द, , , मजर, , शवर, सई, सनपत